पन्ना. पन्ना जिले में डेंगू का प्रकोप बढता जा रहा है. जिसकी चपेट में आने से अभी तक आधा दर्जन से अधिक लोगो की मौत जिले भर में हो चुकी है. पन्ना जिला मुख्यालय में एक सप्ताह के अन्दर दो मौतो का मामला सामने आया है. उक्त डेंगू बीमारी मच्छरो के प्रकोप से होती है. जबकी मच्छरो को मारने के लिए अनेक विभाग काम कर रहें है तथा भारी भरकम बजट भी दिया जाता है, स्वास्थ विभाग से संबंधित मलेरिया कार्यालय अलग से विभिन्न गतिविधियां चलाकर जैसे साफ सफाई, नालीयों में पाउडर डालना, छिडकाव करना तथा लोगो को मलेरिया की गोलीयां वितरित करना एवं विभिन्न प्रकार से लोगो को जागरूक करना है. जिससे लोग मलेरिया की चपेट मे न आ सकें.
इसी प्रकार नगर पालिका के जिम्मेवारी नगर के लोगो को बेहतर साफ सफाई की सुविधा उपलब्ध कराना तथा नगर को साफ स्वच्छ रखने की जिम्मेवारी है, नालीयों की सफाई करना, लोगो को शुद्ध पानी उपलब्ध कराना है तथा फागिंग मशीन के माध्यम से मच्छरो का सफाया करना, नालीयों मे मच्छर मारने की दवाई का छिडकाव करना आदि. लेकिन दोनो विभागो की गतिविधियां नजर नहीं आ रही. जिससे लगातार डेंगू, मलेरिया, टाईफाईड के मरीज अधिक संख्या में बड़ रहें है. डेंगू के चलते एक सप्ताह पूर्व शिक्षा विभाग मे पदस्थ लिपिक मुकेश मोदी की मौत हो चुकी थी तथा बड़ा बजार निवासी राजेन्द्र अग्रवाल उर्फ़ मुन्ना की इकलौती पुत्री रिचा अग्रवाल उम्र 27 वर्ष का दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को डेंगू बुखार के चलते जबलपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई. कुमारी रिचा अग्रवाल पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी. पन्ना शहर में ही रहकर वर्क फ्रॉम होम कर रही थी.
इंजीनियर रिचा अग्रवाल को आज चार दिन पूर्व से ही बुखार आना शुरू हुआ जिनको उपचार हेतु, सतना ले जाया गया था. जहां पर बिरला हॉस्पिटल में कुछ दिन उपचार किया गया, जब बिल्कुल आराम नहीं मिला तब उन्हें आनन-फानन में जबलपुर ले जाया गया था. जहां पर उनका दुखद निधन हो गया. उक्त घटनाओं से लगातार हड़कंप मचा हुआ है. कुमारी रिचा अग्रवाल के पार्थिव देह को अंतिम संस्कार हेतु प्रयागराज ले जाया गया है. कुमारी रिचा अग्रवाल के निधन पर पन्ना शहर के व्यापारियों गणमान्य नागरिकों समाजसेवियों पत्रकार बंधुओ ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए म्रतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.