नई दिल्ली, 13 जून (आईएएनएस)। सरकार के बाद अब भाजपा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी के दावों को पूरी तरह से झूठ बताते हुए आरोप लगाया है कि डोर्सी भारत के खिलाफ विदेशी ताकतों को ट्विटर का मंच इस्तेमाल करने दे रहे थे जिससे भारत की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया था। भाजपा ने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि क्या कांग्रेस के पास अब एकमात्र तरीका यही बच गया है कि वो विदेशी धन और मीडिया के सहारे लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित सरकार को हटाने की उम्मीद करती है।
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी के आरोपों का जवाब देते हुए ट्वीट कर कहा कि, ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित दुनिया भर की सरकारों द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियों के बारे में बात करते हैं। यह आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि डॉर्सी के तहत ट्विटर ने उन संप्रभु कानूनों की अवहेलना की जहां वे काम करते थे। भाषण की स्वतंत्रता का गला घोंटना (वैचारिक रूप से अलग-अलग आवाजों पर प्रतिबंध लगाना) और कई मामलों में अलगाववादी आवाजों को बढ़ावा देना और जो लोग सामाजिक विद्वेष को बढ़ाने के लिए काम कर रहे थे, जिनमें कई ट्विटर कर्मचारी शामिल हैं (डॉर्सी खुद इसके लिए दोषी हैं)। एलन मस्क द्वारा ट्विटर में जहरीले लोगों से छुटकारा पाने के बाद जारी कई ट्विटर फाइल्स इसकी गवाही हैं। ऐसा नहीं हो सकता कि ट्विटर हमेशा सही था और अमेरिका में उनकी खुद की सरकार सहित हर दूसरी सरकार गलत थी।
मालवीय ने ट्विटर के पूर्व सीईओ पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, मामले की सच्चाई यह है कि ट्विटर 2020-2022 के बीच भारतीय कानूनों का उल्लंघन कर रहा था। लेकिन न तो ट्विटर को कभी बंद किया गया और न ही इसके कर्मचारियों पर छापा मारा गया या जेल भेजा गया। इसके बावजूद कि जैक डॉर्सी और उनके सहयोगी सक्रिय रूप से भारतीय नियमों के खिलाफ एक नीति का पालन कर रहे थे। वे कई मौकों पर भारत के हितों के प्रति शत्रुतापूर्ण विदेशी ताकतों को अपने मंच का उपयोग करने की अनुमति भी दे रहे थे, जिससे भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और भलाई के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया था। ट्विटर अगर भारत में काम करना चाहता था तो वह यहां के कानूनों का पालन करने के लिए बाध्य था, जो उनके सबसे बड़े बाजारों में से एक है।
जैक डॉर्सी के बयान के सहारे भाजपा सरकार पर हमला बोल रहे कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर पलटवार करते हुए मालवीय ने कहा कि, लेकिन जैक डॉर्सी के झूठे बयानों से कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल उत्साहित क्यों हैं? उनकी क्या मजबूरी है जो वे भारत के खिलाफ बोलने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ हो लेते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाते हैं और भारत में विदेशी ताकतों और उनके गुर्गों से मदद मांगते हैं, भारत को बदनाम करने के लिए बिखरी हुई आवाजों को बढ़ाते हैं। क्या कांग्रेस के पास अब एकमात्र तरीका यही बच गया है कि वो विदेशी धन और मीडिया के सहारे लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित सरकार को हटाने की उम्मीद करती है?
–आईएएनएस
एसटीपी/एकेजे