सतना, देशबन्धु। ड्रम के पानी में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई। यह घटना सतना के धौरहरा की है। बताया गया है कि मंगलवार दोपहर 2 बजे अंश विश्वकर्मा घर के आंगन में रखे ड्रम से बाल्टी में पानी निकाल रहा था।
ड्रम में पानी कम होने के कारण वह नीचे झुका। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ड्रम के अंदर गिर गया। धक्के से ड्रम का ढक्कन भी बंद हो गया।
पानी में डूबा था सिर
जब काफी समय तक अंश दिखाई नहीं दिया, तो उसकी मां ने खोजबीन शुरू की। पूरे घर की तलाशी के बाद जब ड्रम खोला गया, तो अंश का सिर पानी में डूबा मिला। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बाजार में थे पिता
बताया गया है कि घटना के समय अंश के पिता विनोद विश्वकर्मा बाहर सामान खरीदने गए हुए थे। परिवार में 2 मार्च को अंश के चाचा की शादी होनी थी, जिसकी तैयारियां चल रही थीं। इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया।