जबलपुर. बरगी नगर में ड्राइवर के साथ लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ड्राइवर ने लूटा गया ब्रेसलेट,मोबाइल फोन तथा 1200 रूपये नगद आरोपियों से बरामद किये है.
बरगी थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात नितिन धौसेल उम्र 36 वर्ष निवासी बरगी नगर मारुति वैन चलाता है. युवक गत रात बल्लू भाईजान के घर वापस सवारी छोड़ने पहुंचा था. सवारियों के छोड़ने के बाद वह अपने जीजा के साथ गाडी में बैठ गया. तभी चार युवक मोटर साइकिल में आये और मारपीट कर उसका ब्रेसलेट,मोबाइल फोन तथा 1200 रूपये नगद लूट लिये.
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लूट करने वाले आरोपियों की सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी थी.पुलिस ने निशानदेही पर छुट्टू उर्फ दिलीप डेहरिया उम्र 22 वर्ष निवासी प्रेमनगर बरगी नगर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने धरमू यादव, निहाल यादव, मयूर उइके के साथ मारपीट कर लूट करना स्वीकार किया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का माल बरामद कर लिया है.