सतना, देशबन्धु। स्मार्ट सिटी सतना की एक आवासीय कॉलोनी के फ्लैट में ढाई साल की मासूम से दुष्कर्म करने के सनसनीखेज मामले में लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को कॉलोनी में रहने वाले युवाओं को नगर निगम कमिश्रर को ज्ञापन देकर यह मांग रखी है कि संबंधित आवास का आवंटन रद्द किया जाए।
ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं नहीं हों। समाजसेवी अंकित शर्मा के नेतृत्व में तमाम युवा नगर निगम पहुंचे और सभी आयुक्त को लिखित आवेदन दिया कि ई-27 का आवंटन रद्द किया जाए।बताया जाता है कि पीएम आवास कालोनी में गुरूवार की दोपहर करीब ढाई बजे आकाश सोनी नाम के आरोपी ने मासूम बच्ची के साथ कुकर्म किया था।
रोने की आवाज आने पर जब पीडि़त बच्ची की मां ने पूछताछ की तब उसके नाजुक अंगों में लकड़ी डालने की बात बताई थी। पीडि़त बच्ची के साथ हुई घटना के बाद मां ने कोलगवां थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में आरोपी आकाश उर्फ छोटू सोनी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 65 (2) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 5 एम व 6 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
पीएम आवास कालोनी में रहने वाले अंकित शर्मा ने कहा कि ढाई साल की बच्ची से दुराचार किया गया। इस मामले में हमने नगर निगम आयुक्त से आवास आवंटन रद्द करने की मांग की है। कॉलोनी में रहने वाले तमाम परिवार इस घटना के बाद से बेहद परेशान हैं। यदि कॉलोनी में ऐसे लोग रहेगें तो अभिभावकों को हर समय अपने बच्चों के सुरक्षा का चिंता सताती रहेगी।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
मासूम बच्ची का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी है। बताया जाता है शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया था। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।