पन्ना. पन्ना की पवित्र तपोभूमि में श्री प्राणनाथ संगीत मंडल द्वारा पारायण महायज्ञ का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है. इस श्रृंखला में 25 दिसंबर 2024 की सुबह 13 साप्ताहिक पाठ पारायण का शुभारंभ किया गया जिसमें ब्रह्म मुनियों द्वारा परायण का वाचन किया जा रहा है.
पाठ पारायण के संबंध में विदुषी श्रीमती रंजना दुबे द्वारा बताया गया कि पवित्र तपोभूमि चोपड़ा मंदिर में सबसे पहले धाम के धनी यही विराजमान हुए थे, ऐसे पवित्र स्थल पर धामी समाज के युवा वर्गों द्वारा इस भीषण ठंड में यहां पर साप्ताहिक पारायण महायज्ञ गत 40 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है.
उन्होंने आयोजित परायण के संबंध में आगे बताते हुए कहा कि यह जो वर्ष व्यतीत हो गया है और जो आगामी आने वाला नया वर्ष वर्ष है वह सभी के लिए मंगलमय हो, विश्व में शांति बनी रहे इसी कामना को लेकर यह पारायण महायज्ञ आयोजित किया जाता है.
महामति श्री प्राणनाथ जी ने अपनी वाणी में भी कहा है कि “सुख शीतल करूं संसार” इसी अवधारणा को लेकर प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि इन 40 वर्षों में बीच में दो बार 108 पारायण महायज्ञ का भी आयोजन किया जा चुका है.
इस अवसर पर विद्वान विदुषियों के साथ-साथ धामी समाज के लोग व मंदिर के पुजारी अनिरुद्ध शर्मा, श्री 108 प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष तिलक राज शर्मा, सचिव राकेश शर्मा, न्यासी दिनेश शर्मा, रणजीत शर्मा, प्रमोद शर्मा सहित प्रबंधक मनोज कुमार शर्मा, उप प्रबंधक आशीष शर्मा मुख्य रूप से शामिल रहे. इस आयोजन के सूत्रधार श्री प्राणनाथ संगीत मंडल के सदस्य पुजारी देवकरण त्रिपाठी, अनिल धामी, संजय शर्मा, कमल किशोर शर्मा, राजेश शर्मा सहित अन्य सदस्यों का पूरा सहयोग पारायण महायज्ञ में रहता है.