चेन्नई, 27 मार्च (आईएएनएस)। राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में सोमवार को तमलिनाडु कांग्रेस के विधायक काली शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे।
तमिलनाडु कांग्रेस विधायक दल के नेता के. सेल्वापेरुन्थुगई ने विधायकों का नेतृत्व किया और सदन के बाहर तख्तियां लेकर विरोध दर्ज कराया।
विधानसभा अध्यक्ष एम. अप्पावु ने विधायकों को सदन के अंदर तख्तियां ले जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।
तमिलनाडु विधानसभा में कांग्रेस के 18 विधायक हैं और इनमें से 11 काले कपड़े पहनकर सदन में पहुंचे।
इरोड पूर्व के नवनिर्वाचित विधायक ई.वी.के.एस. एलंगोवन कोविड-19 के लिए अस्पताल में भर्ती होने के बाद से सदन से अनुपस्थित हैं।
सेल्वापेरुनथुगई ने आईएएनएस को बताया कि विधायक राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ पूरी रात धरना प्रदर्शन करेंगे।
हालांकि, अप्पावु ने विधानसभा परिसर के भीतर धरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया और सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि विधायक अब विधानसभा के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी