चेन्नई, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के इरोड जिले की चेन्नियामलाई पुलिस ने गांव में एक ईसाई परिवार पर दक्षिणपंथी चरमपंथियों के एक समूह द्वारा किए गए हमले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, हमला तब हुआ जब परिवार अपने घर में प्रार्थना कर रहा था।
सैमुअल (33), उनकी पत्नी जेनिफर, उनका तीन साल का बेटा, उनके पिता अरुजुनान, मां रथिनम और छोटी बहन बेहुला दक्षिणपंथी चरम समूह द्वारा किए गए हमले के बाद घायल हो गए।
इससे पहले, पड़ोसियों सहित स्थानीय ग्रामीणों ने सैमुअल और उनके परिवार के खिलाफ तेज आवाज में प्रार्थना करने की शिकायत की थी।
पुलिस सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि परिवार ने हमले को रिकॉर्ड करने की कोशिश की, लेकिन गिरोह ने फोन तोड़ दिया।
एम.के. चेन्नियामलाई पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक सरवनन ने मीडियाकर्मियों को बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन तब तक गिरोह तितर-बितर हो चुका था।
उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है और दोषियों को कानून के सामने लाएगी।
सैमुअल के पड़ोस के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि कई लोगों का मानना है कि वह धार्मिक प्रचार और धर्मांतरण में लगा हुआ है और हमला इसी वजह से हो सकता है।
–आईएएनएस
सीबीटी