पन्ना. कलेक्टर सुरेश कुमार ने मंगलवार को टीएल बैठक में समस्त तहसीलदारों को धान पंजीयन के सत्यापन के कार्य में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही त्रुटिवश अथवा ऑपरेटर द्वारा गलत पंजीयन पर तहसीलदार सहित एसडीएम को स्वतः संज्ञान लेकर समय पर जांच व अन्य आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है. उन्होंने इस संबंध में प्राप्त शिकायत का निराकरण भी समयावधि में सुनिश्चित करने के लिए कहा.
जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई बैठक के दौरान खाद की उपलब्धता व वितरण सहित आगामी 28 अक्टूबर को समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के दृष्टिगत विभागवार लंबित शिकायतों के उचित निराकरण के संबंध में भी चर्चा की. साथ ही आगामी दो दिवसों में विभागवार विशेषकर राजस्व व स्वास्थ्य विभाग के लंबित प्रकरणों का निराकरण कर अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रसूति सहायता योजना में प्राप्त बजट अनुसार अभियान संचालित कर अविलंब हितग्राही महिलाओं को लाभांवित करने के निर्देश दिए. नामांतरण व बंटवारा के प्रकरणों मं भी प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया. बैठक में शासकीय संस्थाओं में सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना और प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम योजना अंतर्गत चयनित पन्ना जिले के 108 ग्रामों में समस्त ग्रामवासियों को विभिन्न विभागों की शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया.