नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय ताइक्वांडो टीम के एथलीट जम्मू-कश्मीर के दानिश मंजूर ने बुल्गारिया स्थित कॉम्बैट स्पोर्ट्स टेक कंपनी फाइट स्काउट के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है।
अनुबंध की अवधि नवंबर-2023 से शुरू होकर एक वर्ष होगी और दानिश आधिकारिक तौर पर वैश्विक मंच पर उनका प्रतिनिधित्व करेंगे।
दानिश ने हाल ही में दक्षिण कोरिया के गैंगवॉन में पहली बार ऐतिहासिक विश्व ताइक्वांडो ऑक्टागन डायमंड जी4 ओलंपिक रैंकिंग कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जहां उन्हें 5वां स्थान मिला था।
साथ ही उन्होंने इज़राइल ओपन जी2 रैंकिंग इवेंट में भाग लिया है और अब उनकी नजर ओलंपिक पर है।
–आईएएनएस
एएमजे/एसकेपी