जबलपुर. बरेला थानातंर्गत ग्राम हिनौतिया भोई में घर की बाड़ी में चर रहीं तीन भैंसे व एक पडिय़ा को अज्ञात चोर तार की फेंसिंग काटकर दिनदहाड़े चुरा ले गये. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताय कि 56 वर्षीय गुलाब बाई श्रीपाल ने शिकायत दर्ज करायी. जिसमें उसने बताया कि 22 दिसंबर की सुबह उसने अपनी तीन भैंस एक पडिय़ा को चरने के लिये घर के पीछे छोड़ा था, जहां पर तार फेंसिंग लगी हुयी थी. सुवह लगभग 10 बजे देखा तार फेंसिंग का तार खुला हुआ था, उसकी भैंसे एवं पडिय़ा गायब थीं.
भैंसों की तलाश आसपास करने पर पता चला कि उसकी भैंसें ग्राम जुनवानी में चर रही थीं. ग्राम जुनवानी के अजय सिंह गौंड़ ने बताया कि तुम्हारी भैंस को बारेलाल, अनूप, सुरेश और बेनी हांककर ले जा रहे थे तथा ग्राम जुनवानी में गाय भैंस खरीदने वाला व्यापारी रब्बानी कुरैशी भी था. उसे संदेह कि कोई अज्ञात चोर उसकी भैंस कीमती लगभग 95 हजार रूपये की चोरी कर ले गया है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.