सतना, देशबन्धु। मैहर जिला के थाना अमरपाटन अंतर्गत खरमसेड़ा गांव में तालाब में नहाने गए दो बच्चों समेत तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई।
पुलिसव के अनुसार, शनिवार सुबह 11.30 बजे भागवत केवट (9) और शिवांशु केवट (13) गांव के अन्य बच्चों के साथ तालाब में नहाने गए थे। नहात वक्त यह दोनों बच्चे तालाब की गहराई में चले गए और डूबने लगे। इस दौरान बच्चों की आवाज सुनकर पास में भैंस को नहला रहे दिलीप द्विवेदी (28) ने तालाब में छलांग लगा दी। बच्चों को बचाने की कोशिश में दिलीप भी गहरे पानी में चला गया।
गांव वालों ने पुलिस को ,खबर दी तो पुलिस के साथ तहसीलदार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव तालाब से निकालकर सिविल अस्पताल भेजे गए। पूर्व उप सरपंच गुड्डा पटेल ने बताया कि खरमसेड़ा में तालाब का निर्माण पिछले वर्ष पंचायत ने कराया था। इसका विरोध भी किया था, लेकिन खुदाई कर सारी मुरम बेच दी गई। सुरक्षा के मापदंडों का ध्यान नहीं रखा गया। इसके बाद आज यह हादसा हो गया।