रीवा, देशबन्धु । तिलकोत्सव कार्यक्रम में मामूली बात को लेकर हुये विवाद में एक युवक के साथ जमकर मारपीट की गई। इतना ही नही स्कूटी में तोडफ़ोड़ करते हुये जान से मारने के लिये आरोपियों ने पिस्टल से फायर भी किया। घटना गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के डीही मोड़ में हुई है। जानकारी होने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसारी 3 माचज़् को फरियादी पवन द्विवेदी पुत्र संजय द्विवेदी 20 वषज़् निवासी संजय नगर थाना समान ने थाना पहुंच कर शिकायत दजज़् कराया कि वह सुपिया गांव में तिलकोत्सव में शामिल होने गया था। जहां किसी बात को लेकर मयंक शुक्ला, विष्णू उर्फ संजू पाठक एवं अन्य के साथ विवाद हो गया। इसके बाद वह स्कूटी से अपने घर जाने के लिये
निकला। तभी डिही मोड़ के पास उक्त आरोपियों ने रास्ता रोक कर मारपीट करते हुये स्कूटी में तोडफ़ोड किया। इतना ही नहीं जान से मारने के लिये पिस्टल से फायर भी किये और फरार हो गये। पीडि़त की शिकायत पर गोविंदगढ़ पुलिस ने अपराध क्रमांक 58/2025 धारा 109(1), 126(2), 324(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया। इसके बाद गोविंदगढ़ थाना प्रभारी आईपीएस गोरव पाठक ने घटना में शामिल आरोपी मयंक शुक्ला पुत्र जागेन्द्र शुक्ला 24 वर्ष निवासी खौर थाना बिछिया एवं विष्णू उर्फ संजू पाठक पुत्र राकेश पाठक 23 वर्ष निवासी कठहा थाना अमरपाटन जिला मैहर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों का न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।