जबलपुर. अधारताल थाना अंतर्गत बैंक ऑफ महाराष्ट्र के समीप मन्नू मार्केट के सामने एक बदमाश ने तीन भाईयों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे तीनों को गंभीर चोटे आई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस ने बताया कि न्यू रामनगर निवासी 27 वर्षीय शिवम सिंह ठाकुर ट्रांसपोर्ट का काम करता है. बीती रात करीब बारह बजे वह अपने छोटे भाई महेश व गणेश के साथ काम करके वापस जा रहा था. जैसे ही तीन भाई बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पास मन्नू मार्केट के सामने पहुॅचे, जहां पर पर अमखेरा जागृतिनगर निवासी पप्पू केवट खड़े होकर अनावश्यक गाली गलौज कर रहा था.
जिससे तीनों ने पूछा क्या हो गया, किसे गाली दे रहे हो. इतने में आग बबूला होकर पप्पू केवट ने तीनों पर चाकू से जानलेवा हमला करा दिया. उक्त हमले में शिवम के सिर में महेश के दाहिने हाथ के अंगूठे एवं गणेश के सिर तथा गर्दन में चोट पहुंचाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.