जबलपुर. कटंगी, बरगी व तिलवारा थाना क्षेत्र में हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में आठ लोग घायल हो गये. पुलिस ने तीनों ही मामलों में प्रकरण दर्ज कर उन्हें जांच में लिया है.
कटंगी पुलिस ने बताया कि ग्राम पौड़ी निवासी 30 वर्षीय धन्य कुमार लोधी अपनी मॉ रम्मीबाई व कटंगी निवासी अजय बेन, छिंगा बेन व मोह. इरशाद को लेकर खेत में मटर तोडऩे जा रहा था. जैसे ही वे गांव के आगे जबलपुर रोड पुराने रेस्ट हाउस के पास पहुंचे, उसी समय कटंगी की ओर से आ रहीं मारूती वेन क्रमांक एमपी 20 सीए-4010 का चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पैदल जा रहे इरशाद, छिंगा बेन व रम्मीबाई को टक्कर मार दी. जिससे तीनों को चोटे आ गई.
इसी प्रकार बरगी पुलिस ने बताया कि रांझी बड़ा पत्थर निवासी राजेश बर्मन अपने दोस्त रामनाथ उइके मोटर साइकिल से हार्वेस्टर के काम से सिवनी धनौरा जा रहे थे. जैसे ही वे मंगेली वायपास ब्रिज के पास पहुंचे, उसी समय गौर तरफ से आ रहीं मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 22 जेडसी-9544 के चालक ने उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी.
जिसे राजेश व उसके दोस्त रामनाथ को चोटे आ गई. वहीं तिलवारा पुलिस ने बताया कि ग्राम घुंसौर निवासी एक महिला अपने बेटे के साथ पैदल जा रहीं थी. जैसे ही वे घुंसौर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, उसी समय एक बिना नंबर की हीरो स्पेलेण्डर मोटर साइकिल के चालक ने महिला व उसके आगे जा रहे एक साइकिल चालक को टक्कर मार दी.
टक्कर के दौरान बाईक चालक भी गिर गया. जिसमें महिला व साइकि सवार मुल्लू पटेल को चोटे आ गई. आरोपी चालक घायल अवस्था में बाईक छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उक्त तीनों ही मामलों में प्रकरण दर्ज कर उन्हें विवेचना में लिया है.