नई दिल्ली, 12 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा के दिल्ली प्रदेश की प्रवक्ताओं शिखा राय और नियोमा गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर तीर्थ यात्रा का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली की मंत्री आतिशी स्टेडियमों में बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित करती हैं और बुजुर्ग तीर्थयात्रियों और उनके परिवार के सदस्यों पर अपने साथ समारोह में शामिल होने के लिए दबाव डालती हैं, वह निंदनीय है और किसी भी संवेदनशील सरकार से इसकी उम्मीद नहीं की जाती है।
भाजपा की दोनों प्रवक्ताओं ने केजरीवाल सरकार के रवैये की निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री या उनकी मंत्री आतिशी के भाषण सुनने के लिए तीर्थयात्रियों को स्टेडियम में आने के लिए मजबूर करना बेहद असंवेदनशील है।
सरकार भले ही तीर्थयात्रा के लिए भुगतान कर रही हो, लेकिन कोई भी सरकार अपने मंत्रियों के भाषण सुनने के लिए बुजुर्गों को अपनी जेब से भुगतान करने के लिए कैसे बाध्य कर सकती है।
अगर आतिशी और उनके मुख्यमंत्री बुजुर्गों के प्रति संवेदनशील हैं तो उन्हें अब आगे से रेल प्रस्थान करने वाले रेलवे स्टेशन पर जाकर तीर्थयात्रियों को विदाई देनी चाहिए।
इसके अलावा, दिल्ली सरकार को स्टेडियमों को किराये पर लेने और विदाई समारोहों के लिए अन्य व्यवस्था करने पर लाखों रुपये खर्च करना बंद करना चाहिए।
यह भी बताना चाहिए कि सहायता टीमों की आड़ में प्रत्येक तीर्थयात्री समूह के साथ कितने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को भेजा जाता है। यदि सहायता टीम जानी है तो वह सरकारी कर्मियों की हो ना की किसी राजनीतिक दल या एनजीओ कार्यकर्ताओं की।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम