शहडोल, देशबन्धु. जिले के सीधी थाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य गांव में धनुष तीर मार कर एक युवक की हत्या कर दी गई. सीधी पुलिस ने बताया कि मामा भांजे के विवाद में मामा ने अपने भांजे को धनुष तीर मार कर मौत के घाट उतार दिया है. मृतक दलेश बैग के सीने में तीर धंसा हुआ था जिसे डॉक्टर ने बाहर निकाला. पुलिस के अनुसार घटना का कारण अभी अज्ञात है. आरोपी मौके से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. घटना शुक्रवार की शाम की बताई जा रही है.
सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि रिमार ग्राम पंचायत के दरेन डोगरा टोला में रहने वाले मामा भांजे के बीच विवाद हुआ था,जिसके बाद यह घटना हुई है. मृतक भांजा दलेश बैगा (32) आरोपी मामा बिहारी बैगा (45) का रिश्ते में भांजा लगता है. थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह से दोनों एक साथ रह रहे थे इसी दौरान मामा और भांजे ने साथ में भोजन और शराब का सेवन भी किया. तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और मामा बिहारी बैगा ने घर में रखे तीर धनुष को उठाया और भांजे के सीने में तीर चला दिया.
कमरे से निकलते ही चलाया तीर -थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों का विवाद घर के भीतर ही हुआ है. जैसे ही विवाद बढ़ा तो भांजा दलेश कमरे से बाहर भागने लगा इसी बीच मामा ने धनुष उठाया और भांजे के सीने में तीर चला दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जंगली इलाके के कारण रखते हैं धनुष तीर-स्थानीय लोगों ने बताया कि डोगरा टोला एक जंगली इलाका है. यहां आस-पास जंगली जानवर होते हैं जिस कारण ग्रामीण घर में धनुष तीर रखते हैं. ग्रामीणों के अनुसार जंगली जानवरों का मूवमेंट लगातार क्षेत्र में बना रहता है जंगली सुअर भी खेत प्रभावित करते हैं.
कारण अज्ञात, आरोपी फरार -सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया की हत्या की वजह अभी अज्ञात है क्योंकि घटना के तुरंत बाद से आरोपी फरार है. आरोपी बिहारी बैगा को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.