मुंबई, 21 सितंबर (आईएएनएस)। ‘तुमसे ना हो पाएगा’ के राइटर और प्रोड्यूसर नितेश तिवारी ने बताया है कि कैसे उनके व्यक्तिगत अनुभवों और मुलाकातों ने फिल्म को यूनिक दृष्टिकोण दिया।
‘तुमसे ना हो पाएगा’ आज के युवाओं के सामने मौजूद आधुनिक चुनौतियों का हल्के-फुल्के अंदाज में मजेदार ढंग से झलक देती है। इसमें हमारे समाज के द्वारा बनाये गये ‘नियमों’ के खिलाफ युवाओं की यह दुविधा भी दिखाई देती है कि अपना रास्ता बनाकर अपने सपने पूरे कैसे करें।
फिल्म में समाज के ‘लोग क्या कहेंगे’ वाली सोच के खिलाफ कुछ युवा दोस्त हैं, जिनकी अगुवाई दो प्रतिभाशाली कलाकार इश्वाक सिंह और गौरव पांडे कर रहे हैं। यह कॉर्पोरेट व्यंग्य से लेकर कॉमेडी तक, जीवन के विभिन्न पहलुओं में हास्य को सहजता से बुनती है।
नितेश ने कहा कि व्यक्तिगत अनुभव किसी भी राइटर और प्रोड्यूसर के लिए छिपा हुआ खजाना होते हैं। मेरे को-राइटर और मैंने विज्ञापन में कई साल बिताए हैं, जहां हमें एजेंसी के भीतर और अपने ग्राहकों के साथ कॉर्पोरेट लाइफ के औपचारिक और अनौपचारिक दोनों पहलुओं को देखने का अवसर मिला।
‘तुमसे ना हो पाएगा’ की कहानी, पटकथा और संवाद तैयार करते समय ये अवलोकन अमूल्य साबित हुए। ‘दंगल’ के निर्देशक ने कहा, ”हम अपने संवादों को संवादी बनाए रखने, अपने अनुभवों के आधार पर वास्तविक जीवन की बातचीत को प्रतिबिंबित करने को प्राथमिकता देते हैं।”
अपने पात्रों को बेहतर ढंग से समझने के लिए, हम अक्सर खुद को उनकी स्थितियों में रखते हैं, कल्पना करते हैं कि वे कैसे प्रतिक्रिया देंगे और बोलेंगे। विज्ञापन में हमारे समय की हमारी अंतर्दृष्टि अविश्वसनीय रूप से उपयोगी थी।
‘तुमसे ना हो पाएगा’ में इश्वाक सिंह, महिमा मकवाना, गौरव पांडे, अमाला अक्किनेनी, गुरप्रीत सैनी, परमीत सेठी और मेघना मलिक जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं। इसकी स्ट्रीमिंग 29 सितंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी।
–आईएएनएस
एफजेड