अंकारा, 4 फरवरी (आईएएनएस)। आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंध रखने वाले कम से कम 34 संदिग्ध विदेशी नागरिकों को तुर्की के सात प्रांतों में अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया है।
गृह मंत्री अली येरलिकाया ने एक्स पर कहा, “केज-35″ आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत इंटरपोल रेड नोटिस वाले कुछ वांछितों को इस्तांबुल, कोकेली, यालोवा, कासेरी, बर्सा, डुजसे और योजगाट प्रांतों से गिरफ्तार किया गया है।”
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने येरलिकाया के हवाले से कहा, ऑपरेशन के दौरान बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा, अनधिकृत हथियार और डिजिटल सामग्री भी जब्त की गई।
यह कार्रवाई तब की गई जब दो नकाबपोशों ने पिछले रविवार को इस्तांबुल के सरियेर जिले में सांता मारिया चर्च में लोगों पर गोलीबारी की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
येरलिकाया ने एक दिन बाद कहा कि गिरफ्तार किए गए दो विदेशी नागरिकों को आईएस सदस्य माना जाता है।
तुर्की ने 2013 में आईएस को आतंकवादी समूह के रूप में सूचीबद्ध किया था।
–आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी