अंकारा, 16 फरवरी (आईएएनएस)। तुर्की में छह फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप के 248 घंटे बाद 17 वर्षीय एक लड़की को मलबे से निकाला गया, मीडिया ने यह जानकारी दी।
अनादोलु समाचार एजेंसी ने बताया कि, कहारनमारस के कायाबासी में अताबे अपार्टमेंट इमारत के ढहने से मलबे में दबी एलीना ओल्मेज को बचाया गया है। उसे अस्पताल ले जाया गया।
तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 36,187 हो गई है।
–आईएएनएस
केसी/एएनएम
अंकारा, 16 फरवरी (आईएएनएस)। तुर्की में छह फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप के 248 घंटे बाद 17 वर्षीय एक लड़की को मलबे से निकाला गया, मीडिया ने यह जानकारी दी।
अनादोलु समाचार एजेंसी ने बताया कि, कहारनमारस के कायाबासी में अताबे अपार्टमेंट इमारत के ढहने से मलबे में दबी एलीना ओल्मेज को बचाया गया है। उसे अस्पताल ले जाया गया।
तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 36,187 हो गई है।
–आईएएनएस
केसी/एएनएम