नई दिल्ली, 9 फरवरी (आईएएनएस)। तुर्की में भूकंप से हुए भारी नुकसान के बाद भारत सरकार ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं। इसी कड़ी में भारत से गए 151 एनडीआरएफ के जवान ग्राउंड जीरो पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। इसी दौरान देवदूत बने एनडीआरएफ के जवानों ने गुरुवार को 6 साल की एक बच्ची को मलवे से सफलतापूर्वक निकाला।
भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित तुर्की के गाजियानटेप में एनडीआरएफ की दो टीम रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं। इसी कड़ी में देवदूत बने एनडीआरएफ के जवानों ने गुरुवार को 6 साल की एक बच्ची को मलवे से सफलतापूर्वक जिंदा निकाला है। इसके अलावा कई और फंसे लोगों को भी एनडीआरएफ के जवानों ने मलवे से निकालने में सफलता पाई है।
गृह मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में भारत तुर्की के साथ खड़ा है। भारत का एनडीआरएफ ग्राउंड जीरो पर बचाव और राहत अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा इसी कड़ी में टीम ने आज गाजियानटेप के नूरदागी इलाके से 6 साल की बच्ची को सफलतापूर्वक निकाला है।
गौरतलब है कि तुर्की में आए भूकंप के बाद भारत ऑपरेशन दोस्त चला रहा है। इसी के तहत एनडीआरएफ के 151 जवान, डॉग स्क्वाड और साजो सामान के साथ तुर्की भेजे गए हैं। तुर्की में जगह-जगह मलबा बिखरा पड़ा है और चीख-पुकार अब भी जारी है। मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। मरने वालों का आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया है।
–आईएएनएस
एसपीटी/एएनएम