अंकारा, 24 फरवरी (आईएएनएस)। सीरिया की सीमा से सटे दक्षिणी तुर्की के हाते प्रांत में फिर 5 तीव्रता का भूकंप आया। देश की आपदा एजेंसी ने यह जानकारी दी।
भूकंप गुरुवार शाम स्थानीय समय 6:53 बजे आया। आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, भूकंप 9.76 किमी की गहराई के साथ प्रांत के डेफने जिले में केंद्रित था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
हाते पहली बार 6 फरवरी को दो बड़े भूकंपों से प्रभावित हुआ था, इसके बाद मंगलवार की रात को दो और भूकंप आए। डेफने जिला में मंगलवार को 6.4 तीव्रता का भूकंप का आया था।
6 फरवरी को स्थानीय समयानुसार सुबह 4:17 बजे तुर्की के दक्षिणी प्रांत कहारनमारस में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था, इसके बाद दोपहर 1:24 बजे 7.6 तीव्रता का भूकंप आया।
हाल के भूकंपों ने दक्षिणी तुर्की के 10 प्रांतों में 43,000 से अधिक लोगों की जान ले ली और दसियों हजार लोग बेघर हो गए।
–आईएएनएस
एसजीके/एएनएम