अंकारा, 28 फरवरी (आईएएनएस)। पूर्वी तुर्की में आए 5.6 तीव्रता के भूकंप के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 69 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को आए भूकंप का केंद्र मालट्या प्रांत के येसिलर्ट जिले में स्थित था, जो पहले ही 6 फरवरी को भूकंप के झटके महसूस कर चुका था।
आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में भूकंप से पहले क्षतिग्रस्त हुई 25 इमारतें सोमवार को ढह गईं।
इसके पहले 6 फरवरी को तुर्की के दक्षिणी प्रांत कहारनमारस में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसके कुछ मिनट बाद देश के दक्षिणी प्रांत गजियांटेप में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया और 1 बजे 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था।
20 फरवरी को दक्षिणी तुर्की में हटे प्रांत में दो और भूकंप आए, इसमें छह लोगों की मौत हो गई।
–आईएएनएस
सीबीटी