नई दिल्ली, 4 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान के संदर्भ में बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा है कि नवगठित आईएनडीआईए के सनातन धर्म विरोधी विचार बाहर आ चुके हैं। ये तुष्टिकरण के लिए हिंदुत्व का अपमान करते हैं और हिंदू वोट के लिए कभी पूजा तो कभी धर्म पाठ का नाटक करते हैं।
सिंधिया ने एक्स (पहले ट्विटर) कर लिखा, “नवगठित आईएनडीआईए के सनातन धर्म विरोधी विचार बाहर आ चुके हैं। तुष्टिकरण के लिए हिंदुत्व का अपमान करते हैं और हिंदू वोट के लिए कभी पूजा तो कभी धर्म पाठ का नाटक करते हैं।”
सिंधिया ने आगे कहा, “यह मत भूलिए कि हिंदुत्व के अंत का स्वप्न देखने वाले इतिहास में कई आक्रांताओं की नस्लों का अंत हो गया। अतः नफरत व विभाजनकारी राजनीति ना करें। भारत की पवित्र भूमि पर जन्म लिया हर धर्म, विचार, जीवनशैली ईश्वरीय व अजर अमर है।”
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम