रीवा, देशबन्धु. तराई अंचल में आज सुबह तेंदुए नें दहशत फैलाते हुये ग्रामीणों पर हमला कर दिया. यह घटना उस वक्त हुई जब रोजाना की तरह आज सुबह ग्रामीण खेत में काम करने जा रहे थे तभी खेत में छिपे बैठे तेंदुए के हमले अचानक से हमला कर दिया, इस दौरान चार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुये है. घायलों को फिलहाल उपचार के लिये नजदीकी यूपी के शंकरगढ़ अस्पताल ले जाया गया है तो वहीं हमले के बाद खेत में छिपे बैठे तेंदुए को पकडने पुलिस और वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है.
दरअसल तेंदुए के हमले की यह घटना यूपी से सटे रीवा जिले के तराई अंचल में स्थित जनेह थाना के खतिलवार गांव की है जानकारी के मुताबिक खतिलवार गांव में आज सुबह ग्रामीण जब खेत में काम करने जा रहे थे तभी सरसो के खेत में छिपे बैठे तेंदुए नें ग्रामीणों पर अचानक से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि तेंदुए नें एक या दो नहीं बल्कि चार ग्रामीणों पर हमला किया.
जिस दौरान तेंदुए नें अपने नुकीले नाखून से गंभीर चोटे पहुंचाई जिससे ग्रामीण बुरी तरह से जख्मी हुये है. घटना की सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचे जनेह थाना प्रभारी कन्हैया बघेल नें घायलों को नजदीकी शंकरगढ के अस्पताल भेजा है. इधर घटना के बाद तेंदुआ गांव में ही सरसो के खेत में छिपा बैठा है वन विभाग की रेस्कयू टीम को बुलाया गया है जहां तेंदुए को पकडने के लिये सर्चिग की जा रही है.