पटना, 23 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव में 200 जनसभाएं करने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी के केक काटने का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा और जदयू ने तंज कसा है। जदयू ने ‘मिर्ची लगने’ के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार की जनता पहले ही उन्हें मिर्ची लगा चुकी है।
जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि बिहार की जनता ने आपके पिता लालू प्रसाद को ऐसी मिर्ची लगाई कि सजायाफ्ता के रूप में चिन्हित हो गए। वर्ष 2019 में जनता आपको मिर्ची लगाने के बाद आपको राजनीति में शीर्षासन करवा रही है। जहां आप हैं, इस चुनाव में भी वहीं आप रहिएगा और बिहार की जनता आपको जीरो पर आउट करेगी।
इधर, भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा कि यही अंतर है इंडी और एनडीए गठबंधन में। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से इन्हें सीखना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी देश भर में इनसे डेढ़ गुना ज्यादा सभाएं कर चुके हैं और रोड शो कर जनता का आशीर्वाद और स्नेह पा चुके हैं। अब ये हेलीकॉप्टर में मछली खाएं या केक काटें।
उन्होंने आगे कहा कि अब ज्यादा दिन नहीं है। 10 दिन के बाद जनता इन्हें ऐसा रिजेक्ट करेगी कि ये जमीन पर चलने को मजबूर हो जाएंगे।
इधर, राजद के नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस तरह के वीडियो से विरोधियों को मिर्ची लगती है। एक बार फिर ऐसा वीडियो बनाकर दिया गया है, जिससे विरोधी परेशान होने लगे।
इससे पहले राजद के नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने 200 सभा पूरा करने पर केक काटा और एक दूसरे को खिलाकर खुशियां मनाईं। वीडियो में वीआईपी के नेता मुकेश सहनी राजद के नेता तेजस्वी यादव को सरप्राइज देने की बात करते नजर आ रहे है। इस पर राजद नेता इस आइडिया को लेकर प्रश्न कर रहे हैं।
वीडियो में तेजस्वी कहते हैं, “मेरे दिमाग में नहीं था कि हम लोग 200 सभा कर चुके हैं। मेरे दिमाग में था कि 190 के आसपास हुआ होगा। विधानसभा में तो इससे भी ज्यादा लगभग 250 के आसपास हमने सभाएं की हैं।”
इस पर सहनी ने कहा कि सातवां फेज बाकी है। ऐसा लगता है कि हम लोग 250 सभा पार कर जाएंगे। सहनी ने कहा कि कई लोगों को हमारी दोस्ती देख मिर्ची भी लग रही है। दोनों नेताओं ने समर्थकों को धन्यवाद दिया।
–आईएएनएस
एमएनपी/एसकेपी