पटना, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि राज्य का अगला विधानसभा चुनाव डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, मैं भविष्य पर टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन मुझे कहना होगा कि नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं और हम उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि राज्य का अगला विधानसभा चुनाव तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने संयुक्त रूप से पटना में विभिन्न विभागों के उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग लेटर बांटे। इस मौके पर नीतीश ने तेजस्वी यादव को अपने साथ खड़े होने का आग्रह करते हुए कहा, मैं बार-बार कह रहा हूं कि तेजस्वी यादव हमारे भविष्य के नेता होंगे। हम उन्हें बढ़ावा दे रहे हैं और वह भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे। इस दौरान उनके ठीक पीछे तेजस्वी यादव खड़े थे।
इससे पहले दिन में नीतीश कुमार ने महागठबंधन के नेताओं की बैठक के दौरान ऐलान किया था कि 2025 में अगला विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी देश का प्रधानमंत्री बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। उनका लक्ष्य केवल भाजपा को हराना और उसे केंद्र की सत्ता से हटाना है।
–आईएएनएस
एफजेड/एसजीके