जबलपुर. अधारताल थाना अंतर्गत महाराजपुर मैत्री नगर में एक 29 वर्षीय युवती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती ने उक्त आत्मघाती कदम तब उठाया, जब परिजन हनुमानताल एक तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने गये थे, लेकिन कार्यक्रम से अकेले ही अपने घर लौटी और उक्त आत्मघाती कदम उठाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.
पुलिस ने बताया कि महाराजपुर मैत्रीनगर निवासी 70 वर्षीय मेर सिंह लोडिय़ा सिंचाई विभाग से रिटायर्ड है. जिनके दो बेटे व तीन बेटियां है. जिनमें सबसे छोटी बेटी 29 वर्षीय दीप्ति लोडिय़ा है. बीते दिवस पूरा परिवार हनुमानताल भान तलैया में आयोजित एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने गया था. शाम करीब चार बजे दीप्ति ने घर जाने का कहकर वापस आ गई.
शाम को जब परिजन ने फोन लगाया तो उसने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद परिजन वापस घर पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि दीप्ति अपने कमरे में लगे वेंटीलेटर से कपड़े की बनी नेट से फांसी लगाकर लटकी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.