रायपुर, 19 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में हिस्सा लेने आए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस की तेलंगाना में की गई घोषणा पर हमला बोला। उन्होंने पूछा कि तेलंगाना की महिलाओं को ढाई हजार रुपये हर माह दिए जा सकते हैं तो छत्तीसगढ़ की महिलाओं को क्यों नहीं।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी तेलंगाना में कहते हैं कि अगर सरकार बनती है तो महिलाओं को 2,500 रुपये हर माह देंगे।
सवाल यह है कि जब तेलंगाना की महिलाओं को 2,500 रुपये दिए जा सकते हैं तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं, क्या तेलंगाना ‘ए’ है और छत्तीसगढ़ ‘बी’ क्लास है। छत्तीसगढ़ में सरकार है तो फिर यहां क्यों नहीं दिया जा रहा है ढाई हजार रुपये मां और बहनोें को।
उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खुली चुनौती देते हुए कहा कि जरा भी हिंदू हैं तो राहुल गांधी को रामलला के मंदिर लेकर जाओ। यदि चुनावी हिंदू मात्र नहीं हैं तो राहुल को अयोध्या लेकर जाएं। कांग्रेस दुनिया की सबसे बड़ी साम्प्रदायिक पार्टी है। भाजपा वसुधैव कुटुम्बकम, ‘सबका साथ, सबका विकास’ की धारणा पर काम करती है।
उन्होंने कहा कि मैंने जनता के बीच महसूस किया कि छत्तीसगढ़ की जनता ऐसी सरकार चाहती है कि कहीं बाबर का नाम नहीं रहे। हर जगह प्रभु श्रीराम का नाम ही रहे। छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की लहर चल रही है। भाजपा की सरकार बनेगी और छत्तीसगढ़ विकसित राज्य बनेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा के पटल पर रखा। यह कदम महिला उत्थान की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।
धान खरीदी मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना नाम कहां से आ गया। क्या राजीव गांधी फाउंडेशन से पैसा दे रहे हैं, क्या कांग्रेस पैसा दे रही है? छत्तीसगढ़ का पैसा छत्तीसगढ़ के किसान को देते हैं और नाम राजीव गांधी का लेते हैं। मोदी 2,100 रुपये देते हैं तो वह क्यों नहीं बताते।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक अच्छे कांग्रेसी टीएस सिंहदेव हैं। खुलकर बोलते हैं कि मोदी सब कुछ दे रहे हैं।
–आईएएनएस
एसएनपी