नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। तेलुगू अभिनेता अदिवी शेष ने स्वतंत्रता दिवस की अपनी यादों को साझा किया। उन्होंने बताया कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में वह अपने बचपन में स्वतंत्रता दिवस कैसे मनाते थे।
हैदराबाद में जन्मे अभिनेता अदिवी शेष का पालन-पोषण अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के बर्कले में हुआ।
स्वतंत्रता दिवस की अपनी बचपन की यादों के बारे में बात करते हुए 38 वर्षीय अभिनेता ने आईएएनएस को बताया, “मेरा बचपन कैलिफोर्निया में स्वतंत्रता दिवस समारोहों से भरा था। 15 अगस्त हमारे लिए अपनी जड़ों से जुड़ने का एक तरीका था। हम ‘मेला’ लगाकर, डांस कर इस दिन को मनाते थे। भारत का क्या अर्थ है, इस पर हमारा अपना अलग विचार था।”
उन्होंने कहा, ”अमेरिका में हम किसी भी भारतीय चीज से जुड़े नहीं थे, भारत केवल हमारे दिल में था।”
अदिवी शेष ने कहा, “भारत मेरी मातृभूमि है जिसके साथ मैं जुड़ने की कोशिश कर रहा हूं।”
उन्होंने कहा, “मुझे अक्सर लगता था कि भारत क्या है। क्या भारत अपनी सीमाओं में है? अपने धर्मों में? अपने गांवों में है? तब मुझे एहसास हुआ कि भारत एक भावना है।
अदिवी शेष ने किरण टिक्का द्वारा निर्देशित एक्शन ड्रामा फिल्म ‘मेजर’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। जिसकी कहानी अदिवी शेष ने लिखी है। यह फिल्म मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर केंद्रित है जो 2008 के मुंबई हमलों में मारे गए थे।
अभिनेता ने यह भी कहा कि वह ऐतिहासिक शख्सियतों से काफी प्रेरित हैं।उन्होंने कहा कि जॉन एफ कैनेडी ने एक बार अपने भाषण में कहा था “यह मत पूछो कि तुम्हारा देश तुम्हारे लिए क्या कर सकता है। यह पूछो कि तुम अपने देश के लिए क्या कर सकते हो”। मुझे उनकी इस बात ने काफी प्रेरित किया।
अभिनेता ने ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ में भी अभिनय किया है। उन्होंने कहा कि वह कई कार्यक्रमों का हिस्सा हैं जो देश में पशु कल्याण, पानी की कमी, प्लास्टिक प्रदूषण आदि जैसे मुद्दों को संबोधित करते हैं।
उन्होंने आगे कहा, “हालांकि हमारा देश इतना विशाल है कि हम कुछ भी करें यह कभी भी पर्याप्त नहीं लगता।”
अभिनेता की आखिरी फिल्म 2022 में तेलुगु क्राइम थ्रिलर ‘हिट: द सेकेंड केस’ थी।फिल्म में मीनाक्षी चौधरी और राव रमेश भी थे। अभिनेता अपनी अगली फिल्म ‘गुडाचारी 2’ में नजर आएंगे।
–आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी