हैदराबाद, 10 जुलाई (आईएएनएस)। तेलुगू एक्टर राज तरुण मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। हैदराबाद पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।
लावण्या नाम की महिला ने साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय के नरसिंगी पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी के लिए राज तरुण पर केस दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।
पिछले हफ्ते दर्ज कराई अपनी शिकायत में लावण्या ने आरोप लगाया कि राज तरुण उनके साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा के करीब आने के बाद उन्होंने उन्हें छोड़ दिया।
उधर, मालवी मल्होत्रा ने भी पुलिस से शिकायत की है कि लावण्या उनके भाई को मैसेज भेजकर परेशान कर रही हैं और उनके बारे में झूठी अफवाह फैलाने की धमकी दे रही हैं।
एक्ट्रेस ने फिल्म सिटी पुलिस स्टेशन में लावण्या के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
करियर पर नजर डालें तो राज तरुण ने 2013 में ‘उय्याला जम्पला’ से डेब्यू किया था। वह ‘कुमारी 21 एफ’ और ‘सिनेमा चुपिस्टा मावा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। एक्टर जल्द ही फिल्म ‘तिरागबदरा सामी’ में नजर आएंगे।
अपने ऊपर लगाए आरोपों को खारिज करते हुए राज तरुण ने लावण्या के साथ संबंध होने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि वह उसे जानते थे, लेकिन वह उसके साथ कभी भी रिलेशनशिप में नहीं थे।
एक्टर ने आरोप लगाया कि वह कई लोगों को ब्लैकमेल कर रही हैं।
राज तरुण ने लावण्या द्वारा लगाए गए आरोप के अनुसार मालवी मल्होत्रा के साथ किसी भी तरह के संबंध से भी इनकार किया।
–आईएएनएस
पीके/सीबीटी