मुंबई, 7 मार्च (आईएएनएस)। शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता एवं विधान पार्षद (एमएलसी) अनिल परब के खुद की तुलना संभाजी महाराज से करने का मामला महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चा में है। शुक्रवार को शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने उन पर निशाना साधा।
संजय शिरसाट ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “अनिल परब को खुद की टीआरपी बढ़ाने के लिए ऐसे बयान देने की आदत पड़ गई है। वह संभाजी महाराज से अपनी बराबरी करना चाहते हैं। तो ऐसे में क्या उद्धव ठाकरे शिवाजी महाराज हैं? उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए।”
अनिल परब ने गुरुवार को विधान परिषद में खुद की तुलना छत्रपति संभाजी महाराज से की थी। उन्होंने कहा था कि जिस तरह संभाजी महाराज पर अत्याचार हुआ, उसी तरह उन पर भी पार्टी बदलने के लिए दबाव डाला गया और अलग-अलग केंद्रीय एजेंसियों ने कार्रवाई की।
विधान पार्षद ने कहा कि संभाजी महाराज के विचार और उनकी विरासत को अगर किसी ने आगे बढ़ाया है, तो वह ‘छावा’ (फिल्म) में दिखेगा, “और मुझे भी देखो”। उन्होंने कहा, “धर्म बदलने के लिए उन पर अत्याचार हुआ और पार्टी बदलने के लिए मुझ पर अत्याचार किया गया। ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और एनआईए सभी ने मेरे खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन मैं जेल नहीं गया। संजय राउत जेल गए क्योंकि वे कच्चे खिलाड़ी थे, लेकिन मैं सब पर भारी पड़ा।”
मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहुव्वर राणा के भारत में प्रत्यर्पण किए जाने के खिलाफ डाली गई याचिका को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के खारिज करने को लेकर संजय शिरसाट ने कहा, “आतंकी हमले के आरोपी को जरूर भारत में लाया जाएगा। मुंबई की आतंकी घटना बहुत गंभीर थी, जिसे पूरा देश आजतक नहीं भूल पाया। ऐसे में आरोपी को भारत लाया जाएगा।”
मुंबई कांग्रेस कार्यालय पर पांच लाख रुपये का बिजली बिल बकाया होने को लेकर संजय शिरसाट ने तंज कसते हुए कहा, “बिल उन्होंने क्यों नहीं भरा, उसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है।”
–आईएएनएस
एससीएच/एकेजे