नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि त्रिपुरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक दल पर उनके द्वारा हमला किया गया।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश के अनुसार त्रिपुरा के बिशालगढ़ और मोहनपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर हमला किया। उन्होंने कहा कि पुलिस कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ थी और कांग्रेसी कार्यकतार्ओं ने कुछ भी गलत नहीं किया था।
जयराम ने विडियो ट्वीट कर आशंका जताई कि शनिवार को बीजेपी इस इलाके में विजय रैली निकाल रही है और इस दौरान भी वहां हिंसा हो सकती है। त्रिपुरा में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा का पुराना इतिहास रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में हुए चुनावों में बीजेपी ने यहां लेफ्ट (सीपीआईएम) और कांग्रेस के गठबंधन को हराया है। पूर्वोत्तर के नगालैंड, त्रिपुरा और मेघायल में हुए चुनावों में बीजेपी के गठबंधनों की जीत हुई है।
वहीं, असम से सांसद अब्दुल खालिक के अनुसार इस हमले में कांग्रेस दल की तीन-चार गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने कुछ नहीं किया। हमें ये अहसास हुआ कि यहां कोई कानून व्यवस्था नहीं है।
–आईएएनएस
पीटीके/एएनएम