जबलपुर. तिलवारा थानांतर्गत लम्हेटी, त्रिशूल भेद में एक प्रौढ़ का रविवार को शव उतराता मिलने से सनसनी का माहौल निर्मित हो गया. पुलिस के अनुसार तिलवारा घाट निवासी 23 वर्षीय सनी ठाकुर ने सूचना दी कि नर्मदा नदी के बीच में लम्हेटी में एक व्यक्ति का शव पत्थरों में फंसा हुआ हैं.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को शनि ने बताया कि रविवार दोपहर लगभग 2 बजे वह मछली मारने नर्मदा नदी त्रिशूल भेद घाट लम्हेटी आया था. जहां नर्मदा नदी में एक अज्ञात पुरूष उम्र लगभग 40-45 वर्ष का पानी में उतराता दिखा.
पास जाकर देखा तो शव लगभग 4-5 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था. चमड़ी सड़ गल गयी थी. शव को जलीय जीव जंतुओ ने छतिग्रस्त कर दिया था. सूचना पर मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया गया.