बीजिंग, 17 फरवरी (आईएएनएस)। 17 फरवरी को चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हाल के वर्षों में लॉकहीड मार्टिन और रेथियॉन मिसाइल एंड डिफेंस ने चीन के कड़े विरोध की अनदेखी करते हुए बार-बार थाईवान को हथियार बेचे हैं। यह गंभीर रूप से चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा, चीन की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है। चीन के विदेश व्यापार कानून, चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और अन्य प्रासंगिक कानूनों के अनुसार, और अविश्वसनीय संस्थाओं की सूची पर विनियम की दूसरे धारा के अनुसार अमेरिका के लॉकहीड मार्टिन कॉपोर्रेशन और रेथियॉन मिसाइल एंड डिफेंस कॉरपोरेशन को अविश्वसनीय संस्थाओं की सूची में जोड़ना और संबंधित उपाय करना कानून के अनुसार की जाने वाली सामान्य कानून प्रवर्तन कार्रवाई है।
चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने 16 तारीख को अविश्वसनीय इकाई सूची के कार्य तंत्र पर एक घोषणा जारी की, थाईवान को हथियार बेचने वाले उपरोक्त दो हथियार बिक्री कंपनियों को अविश्वसनीय इकाई सूची में शामिल करने का निर्णय लिया। इस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि थाईवान का मुद्दा चीन का आंतरिक मामला है और चीन के मूल हितों से जुड़ा है, और किसी भी बाहरी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। एक चीन का सिद्धांत अंतरराष्ट्रीय संबंधों का एक मान्यता प्राप्त बुनियादी मानदंड है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आम सहमति है। हाल के वर्षों में लॉकहीड मार्टिन और रेथियॉन मिसाइल एंड डिफेंस ने चीन के कड़े विरोध की अनदेखी करते हुए बार-बार थाईवान को मिसाइलें, लड़ाकू विमान और अन्य आक्रामक हथियार बेचे हैं। यह चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा, चीन की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है, एक-चीन सिद्धांत और तीन चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्ति के प्रावधानों का गंभीर रूप से उल्लंघन करता है, और थाईवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता को गंभीर रूप से कमजोर करता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एएनएम