बीजिंग, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश के उत्तर और दक्षिण भागों को जोड़ने वाले उरुमुछी-यूली राजमार्ग की नियंत्रण परियोजना थ्येनशान शेंगली सुरंग का निर्माण पूरा हो गया है।
थ्येनशान शेंगली सुरंग उरुमुछी-यूली राजमार्ग की ‘महत्वपूर्ण’ परियोजना है। इसकी एक सुरंग 22.13 किलोमीटर लंबी है, जो पांच नानचिंग यांग्त्ज़ी नदी पुलों की कुल लंबाई के बराबर है। यह वर्तमान में दुनिया में निर्माणाधीन सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है।
थ्येनशान शेंगली सुरंग के निर्माण के दौरान, कर्मचारियों को न केवल अत्यधिक ठंड व कम ऑक्सीजन वाले निर्माण वातावरण पर काबू पाना था, बल्कि जटिल भूवैज्ञानिक स्थितियों पर भी नियंत्रण करना था। उन्हें 16 भूवैज्ञानिक कमी वाले क्षेत्रों को पार करना था। इसका निर्माण अत्यंत कठिन है।
‘थ्येनशान पर्वत को ड्रिल करने’ के लिए, इस सुरंग के निर्माण ने चीन के इंजीनियरिंग निर्माण की रचनात्मकता को उजागर किया और कई ‘विश्व में प्रथम स्थल’ हासिल किए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/