रीवा देशबन्धु. दंपति के आग में झुलसने की बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां ठंड से बचने दंपति ने आग जलाई थी, जिसकी चपेट में आए दंपति में से पत्नी की जहां उपचार के दौरान मौत हो गई तो वहीं पति का उपचार अभी जारी है. हादसा जिले के मनगवां में हुआ जहां आग में झुलस रही पत्नी को बचाने के फेर पति भी आग की जद में आकर बुरी तरह से झुलस गया है. फिलहाल महिला की मौत के बाद अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा शव का पीएम कराया रहा है.
घटना के संबंध में मृतिका संजू सतनामी के पति दिनेश कुमार ने बताया कि तीन दिन पूर्व ठंड से बचने के लिए घर के ही आंगन में पत्नी आग ताप रही थी, इसी दौरान उसका ध्यान भटक गया और महिला के आंचल में आग लग गई पूरी तरह आग की चपेट में आने पर जब महिला की चीज पुकार सुनी तो पति दिनेश उसे बचाने के लिए आंगन की ओर भागा, लेकिन महिला बुरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थी.
किसी तरह से आग बुझाने के बाद महिला को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई इधर इस घटना में म्रतक महिला के पति दिनेश कुमार सतनामी भी आग में बुरी तरह झुलस गए, जिनका उपचार भी संजय गांधी अस्पताल में कराया जा रहा है.