सोल, 10 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने 10 जनवरी, 2025 को राष्ट्रपति सुरक्षा सेवा (पीएसएस) के प्रमुख पार्क चोंग-जून का इस्तीफा स्वीकार कर लिया।
पीएसएस प्रमुख का इस्तीफा राष्ट्रपति यून सुक-योल की गिरफ्तारी को लेकर बढ़ते विवादों के बीच आया है। राष्ट्रपति यून सुक-योल अपने किलेबंद आवास में हैं और उन पर विद्रोह के आरोप हैं। यून को गिरफ्तार करने के लिए अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, लेकिन पीएसएस प्रमुख ने राष्ट्रपति को गिरफ्तार नहीं होने दिया। इस मामले की जांच चल रही है।
पार्क चोंग-जून पर आरोप है कि उन्होंने भ्रष्टाचार जांच कार्यालय (सीआईओ) को यून की गिरफ्तारी के लिए जारी वारंट को लागू करने से रोका था।
पार्क ने पूछताछ के लिए पुलिस के तीसरे अनुरोध का पालन किया, जबकि उन्होंने पहले दो अनुरोधों को अस्वीकार कर दिया था। इसके बाद उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
इस विवाद के बीच, सीआईओ और पुलिस यून को गिरफ्तार करने की फिर से कोशिश कर रहे हैं। यून देश में मार्शल लॉ लगाने के असफल प्रयास के बाद विद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे हैं। यून ने अब तक सीआईओ द्वारा जारी सम्मन या वारंट का पालन करने से इनकार किया है। इसका उन्होंने तर्क दिया कि एजेंसी को विद्रोह के आरोपों की जांच करने का अधिकार नहीं है।
पार्क चोंग-जून ने पुलिस के समक्ष अपनी पूछताछ के दौरान कहा कि जब यून को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस और अन्य एजेंसियां पहुंची थी, तो कोई भी झड़प या खून-खराबा नहीं होना चाहिए था। उनका कहना था कि यह स्थिति सभी के लिए चिंता का कारण बन सकती थी, लेकिन किसी भी स्थिति में सरकारी एजेंसियों के बीच संघर्ष या हिंसा नहीं होनी चाहिए।
पार्क ने कहा, “मुझे लगता है कि कई लोग इस स्थिति को लेकर बहुत चिंतित रहे होंगे, चाहे सरकारी एजेंसियां आपस में टकरा रही हों या एक-दूसरे का सामना कर रही हों।”
–आईएएनएस
पीएसएम/एमके