दमोह. भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हिंदी भवन भोपाल में एक भव्य साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए साहित्यकार ओजेंन्द्र तिवारी को विश्व हिन्दी रचनाकार मंच द्वारा सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता रेखा भटनागर मुख्य अतिथि राघवेंद्र सिंह ठाकुर और विशिष्ट अतिथि विमला तिवारी एवं पदमा तिवारी को बनाया कार्यक्रम में देश के अनेक राज्यों से आए साहित्यकारों ने भाग लिया. अंतर्राष्ट्रीय महिला मंच द्वारा आयोजित अटल स्मृति काव्य गोष्टी में विमला तिवारी पदमा तिवारी एवं प्रेमलता उपाध्याय ने अपनी अपनी कविताओं का पाठ किया.
अंतर्राष्ट्रीय महिला मंच द्वारा विमला तिवारी एवं पदमा तिवारी को सरस्वती सम्मान से सन्मानित किया गया. प्रेमलता उपाध्याय को अटल श्री सम्मान से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर इंजी. अमर सिंह राजपूत पीएस परिहर पिम्मी, रामकुमार तिवारी, बीएम दुबे एवं अन्य आत्मीयजनों द्वारा बधाई दी गई.