जबलपुर. कोतवाली थानांतर्गत पेशे से खाना खाने का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति के साथ दरवाजे के सामने से ऑटो अलग करने के विवाद पर मारपीट हो गई. कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार इस मामले में भैंसासुर मंदिर के पास चेरीताल निवासी 59 वर्षीय सतीश पटैल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पेशे से खाना खाने का ठेला लगाने वाले सतीश ने बताया कि रविवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे वह बाजार से सामान खरीदकर लौटा एवं प्रकाश रैकवार से कहा कि घर केदरवाजे के सामने से आटो अलग कर ले.
इसी बात को लेकर आरोपी प्रकाश रैकवार गाली गलौज करने लगा, सतीश ने गालियां देने से मना किया तो आरोपी प्रकाश रैकवार ने डंडे से उसकी आंख के ऊपर एवं हाथ तथा दोनों पैर में चोट पहुंचा दी तथा जान से मारने की धमकी दिया.
किसी तरह पत्नी उसे उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया. रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2), 351(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.