जबलपुर. घर के बाहर बाथरूम बनाने की बात पर भाजपा ने अपने परिवार तथा दोस्तों के साथ दलित परिवार के घर पहुंचकर दबंगई दिखाई. इस दौरान दोनों पक्षों में हिंसक विवाद हो गया. विवाद के दौरान दलित परिवार के सदस्य को जूते-चप्पल तथा बाल खींचकर मारने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने भाजपा नेता की शिकायत पर दलित परिवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
रामनगर शाह नाला निवासी अनिल झारिया तथा वर्षा झारिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि पट्टे की जमीन में उनका परिवार तीन दशकों से निवासरत है. घर के बाहर बाथरूम बना रहे थे. जिसका विरोध भाजपा के बूथ अध्यक्ष अमित द्विवेदी कर रहा था.
सोमवार की सुबह अमित अपने माता-पिता तथा साथियों के साथ उनके घर आया और विरोध करते हुए बच्चों को गाड़ियों में बैठाने लगा. विरोध करने पर उन्होंने मारपीट प्रारंभ कर दी. इस दौरान भाजपा नेता,उसकी मॉ तथा अन्य लोगों ने गाली-गलौज करते हुए जूते से मारा है और वर्षा को बाल पकड़कर सड़क पर धसीटा.
तिलवारा थाना प्रभारी बृजेष मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह पेड़ काटने की बात पर अमित तथा अनिल झारिया में विवाद हो गया था. स्थानीय पार्षद सुनील कुमार गोस्वामी ने विवाद को सुलझा दिया था. सोमवार की सुबह दोनों पक्ष में विवाद व मारपीट हो गयी. वायरल वीडियों में दोनों पक्ष एक-दूसरे से मारपीट करते हुए नजर आ रहे है.
अमित की शिकायत पर पुलिस ने अनिल व अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. अनिल ने घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में षिकायत दी है. पुलिस उनके षिकायत पर भी विधिवत कार्यवाही कर दोषियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करेंगी.
Comments 3