शहडोल, देशबन्धु. नगर के प्रमुख दवा व्यवसायी और चित्रा मेडिकल स्टोर्स के संचालक सुरेश लाहोरनी ने सोमवार को ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. जैसे ही यह खबर शहडोल में लोगों को हुई सभी हैरान रह गए. किसी को यकीन ही नहीं रहा हो रहा था कि सुरेश लाहोरानी इस तरह का कोई कदम उठा सकते हैं. यह घटना नौरोजाबाद रेलवे फाटक की है.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुरेश लाहोरानी उम्र लगभग 55 वर्ष सोमवार को सुबह घर से अपनी कार से निकले थे. बताया जा रहा है कि नौरोजाबाद रेलवे फाटक से पहले उन्होंने अपनी कर को सड़क किनारे खड़ी की और रेलवे फाटक के पास पहुंच गए. रेलवे फाटक बंद होने के कारण वहां लोगों की भीड़ भी थी. लेकिन जैसे ही एक ट्रेन वहां पहुंची सुरेश लाहोरानी ट्रेन के सामने कूद गए. वहां मौजूद लोगों के समझ नहीं आया कि अचानक क्या हुआ. ट्रेन जब वहां से गुजरी तो उनका क्षत-विक्षत शव पटरी पर पड़ा हुआ था. घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और उसने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया.
नौरोजाबाद रेलवे फाटक में तैनात गेट कीपर
अनुराग कुमार गुप्ता ने बताया की सुबह लगभग साढ़े दस बजे उक्त व्यक्ति फाटक के नीचे से ट्रैक पर आकर ट्रेन देखने लगा और जैसे ही ट्रेन फाटक के समीप आई तो वह ट्रेन के सामने कूद गया. उन्होंने बताया कि फाटक बंद होंने की वजह से फाटक के पास काफी लोग थे लेकिन कोई समझ नही पाया की आखिरवह क्या करने वाले है. गेट कीपर श्री गुप्ता ने बताया कि उसने चिल्लाकर उस व्यक्ति से पटरी से दूर होने के लिए भी कहा लेकिन उसने उसकी आवाज को अनसुना कर दिया.
सुरेश लाहोरानी ने किन परिस्थितियों में ऐसा कदम उठाया यह किसी को समझ नहीं आ रहा है. लोगों में यह चर्चा व्याप्त है कि एक संपन्न व्यापारी के सामने आखिर कौन सी ऐसी दिक्कत आ गयी कि उन्होंने परिवार की परवाह किए बगैर ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया. श्री लोहरानी के एक पुत्र व एक पुत्री है. उनकी पुत्री जो सी ए है वह पुणे में रहती है जबकि पुत्र उनके साथ मेडिकल स्टोर्स में रहता था.