जबलपुर. चरगवा पुलिस ने तीन लाख रुपये की मांग करने वाले सास-ससुर तथा पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. बरगवां थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती खुशबू चौबे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम गंगई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका मायका ग्राम ललपुर में है. उसकी शादी अप्रेल 2019 केा ग्राम गंगई निवासी नितिन चौबे के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी उसकी शादी में माँ ने दहेज में लगभग 5 लाख रुपये का सामान एवं 2 लाख रुपये नगद दिये थे.
शादी में लगभग तीन लाख रुपये खर्च हुए थे. वह ससुराल में 3 साल तक पति सास ससुर के साथ गंगई में रही है. शादी के कुछ बाद दिन अच्छे से रखे फिर सितम्बर 2019 से पति नितिन , सास आभा चौबे, ससुर प्रेमशंकर चौबे दहेज में 3 लाख रुपये की मांग करते हुए मायके से लाने के लिये परेशान एवं प्रताड़ित करते थे.
वह ससुराल वालों से तंग आकर ससुराल वालों से अलग होकर अपने पति नितिन के साथ आगा चौक के पास दादी गायत्री दुबे के मकान में रहने लगीं थी. उसके बाद गांव गंगई लगातार आते जाते थे तो ननद नीतू गर्ग एवं नंदोई विशम्भर जब भी ससुराल आते थे पति, सास, ससुर का साथ देकर उसे दहेज में 3 लाख रुपये और मांगने की बात कर परेशान करते थे और बोलते थे कि दहेज नहीं लाई तो तेरे पति की दूसरी शादी करा देगें. यदि तू मायके से जमीन बेचकर पैसा ला नहीं तो घर से निकाल देगें. लगभग आठ माह पहले उसकी मां अरूणा दुबे ने उसके नाम की जमीन जो मेरे मायके की जमीन थी.
उसे लगभग साढ़े तीन लाख रूपये में बेची थी यह बात पति और ससुराल वालों को पता चली तो उसके साथ गाली गलौज करने लगे और बोले कि तुम्हारी मां ने जो जमीन बेची है वह पैसे हमें चाहिये , उसकी मां अकेली रहती हैं तो उसने पैसे देने से मना किया तो पति उसे गाली गलौज करने लगा एवं घर से निकल जाने के लिये कहने लगा वह बहुत ज्यादा परेशान होकर अपने मायके आ गयी है.
सामाजिक रूप से उसके पति एवं ससुराल वालों को समझाने के लिये घरवालों ने कई बार प्रयास किया पर उसकी ससुराल वाले उससे और उसकी मां से यहीं कहते थे कि जब तक दहेज लाकर नहीं दोगी तब तक तुम्हें नहीं रखेगें और दहेज लाकर नहीं दिये तो जान से मारने की धमकी दिये. रिपोर्ट पर धारा 85, 296, 351(2), 3(5) बीएनएस तथा 3, 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.