जबलपुर. माढ़ोताल थानातंर्गत समदडिय़ा ग्रीन सिटी निवासी 35 वर्षीय बबीता चौधरी द्वारा 30 नवंबर को दहेज प्रताड़ना फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने ससुराल पक्ष पर प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी पति विनय चौधरी व देवर जय चौधरी को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपी सास-ससुर की गिरफ्तारी के प्रयास कर रहीं है.
सीएसपी एचआर पांडे ने बताया कि रांझी बड़ा पत्थर निवासी बबीता चौधरी की शादी वर्ष 2021 में माढ़ोताल ग्रीन सिटी निवासी विनय चौधरी के साथ हुई थी. विनय ने पुलिस को बताया कि 30 नवंबर को बबीता अपने मायके में आयोजित शादी में जाने की जिद करने लगी. जिस पर उसने कहा कि निमंत्रण आ आये तो चले जाना इसी बात पर पत्नी गुस्सा होकर अपने कमरे में चली गयी.
शाम लगभग 5 बजे साली अंजना चौधरी एंव साला आकाश चौधरी घर शादी का निमंत्रण देने आये तो उन्होंने पत्नी के कमरे का दरवाजा खटखटाया और आवाज दी जब बबीता ने दरवाजा नहीं खोला तो अंजना और आकाश ने खिड़की से झांक कर देखा पत्नी पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फंदे पर लटकी थी. सभी लोग दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो बबीता की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया.
जांच दौरान मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि शादी के 2 वर्ष बाद बबीता केा ससुराल में सास, ससुर, देवर एवं पति द्वारा दहेज की मांग को लेकर कहा जाने लगा कि लॉक डाउन में शादी किये हैं,कुछ दहेज नहीं दिये है. टीव्ही नहीं देने तथा सोफा छोटा एवं खराब देने व पैसों की मांग करने एवं बांझ हो बच्चे पैदा नहीं कर सकती की बात को लेकर परेशान कर मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे.
बबीता ने ससुराल में परेशान करने की बात अपने मायके में परिजनों रिश्तेदारों को बतायी थी . बबीता चौधरी ने अपने पति विनय चौधरी, सास, ससुर, देवर जय चौधरी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने जांच उपरांत आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पति व देवर को हिरासत में लिया है.