जबलपुर. दहेज में चौपहिया वाहन तथा फ्रिज नहीं लाने के कारण को प्रताड़ित करने वाले पति के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. आरोपी शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट भी करता है. आरोपी पति की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है और उसकी सरगर्मी के साथ तलाश जारी है.
बरगी थानेे से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती सोनम काछी उम्र 25 वर्ष निवासी गंगानगर नव निवेश कालोनी गढ़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी अप्रैल लक्ष्मण काछी निवासी गोकलपुर बरगी के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुयी थी.
शादी में उसके मायके वालों ने पति को उपहार स्वरूप गृहस्थी का सामान नगदी 41 हजार रूपये एवं जेवर 2 कान की बाली, सोने की चैन अंगूठी दिये थे. शादी के बाद से ही पति शराब के नशे मे मारपीट करते थे और कम दहेज लाने के लिये उसे ताना देतेे थे बोलते थे कि दहेज में चार पहिया वाहन एंव फ्रिज मांग कर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे.
पिछले वर्ष दीपावली का दिन था लगभग 10 बजे पति अत्याधिक शराब के नशे में आये और उसे गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और चार पहिया वाहन एवं फ्रिज की मांग दोबारा दोहराने लगे, उसने बात नहीं मानी तो गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट किये. उसका भाई शिवा कुशवाहा उसकी ससुराल आया था जिन्हें पूरी बात बताई थी तो उसका भाई उसे मायके गंगानगर ले आया था. रिपोर्ट पर धारा 498 ए भादवि तथा 3, 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.