नई दिल्ली, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। लोक सभा में शिवसेना (शिंदे गुट) संसदीय दल के नेता राहुल शेवाले ने आरोप लगाया है कि दाऊद इब्राहिम की खबर को दबाने के लिए विपक्ष संसद में हंगामा कर रहा है।
राहुल शेवाले ने संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोशल मीडिया में ऐसी न्यूज़ आ रही है कि कुख्यात आतंकवादी दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया है और दाऊद इब्राहिम की हालत गंभीर है, तो इस बारे में विपक्ष गंभीरतापूर्वक नहीं दिखाई दे रहा है और सदन के अंदर और बाहर भी जो बयान दे रहे हैं वह बहुत ही सरप्राइजिंग है।
उन्होंने कहा कि लगता है कि दाऊद इब्राहिम की खबर को दबाने के लिए विपक्ष संसद में हंगामा कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि यह देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खबर है, लेकिन विपक्ष इसके बारे में कुछ चर्चा न करते हुए कुछ अलग ही बयान दे रहा है। इंडी अलायन्स भी इस खबर को दबाना चाहता है, इसके बारे में चर्चा भी नहीं होने दे रहे हैं और जो संसद के अंदर और संसद के बाहर उनके बयान हैं, वह संसद की गरिमा के अनुरूप भी ठीक नहीं है और वे शिवसेना संसदीय दल के नेता के रूप में इसकी निंदा करते हैं।
–आईएएनएस
एसटीपी/एसकेपी