जबलपुर. एक युवक ने अपने वयोवृद्व दादा को बहला फुसलाकर उनकी ग्यारह एकड़ जमीन अपने नाम करा ली, अब युवक दादी के नाम की पांच एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करने के लिये दवाब बना रहा है. इतना ही नहीं आरोपी ने रजिस्ट्री करने से मना करने पर अपने 91 वर्षीय वयोवृद्व दादा के साथ मारपीट की. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि तिघरा निवासी 91 वर्षीय राजाराम पटेल का एक बेटा रामरतन व दो बेटियां है. उसके बेटे रामरतन का पुत्र अमित पटेल ने उनके नाम की ग्यारह एकड़ जमीन वर्ष 2022 में बहला फुसलाकर अपने व अपनी पत्नी रेखा के नाम करा ली.
राजाराम पटेल की पत्नी जानकी बाई पटैल के नाम से पांच एकड़ जमीन है, उनका नाती अमित कहता है कि दादी जानकी के नाम की जमीन भी रजिस्ट्री करवाओ. जिससे राजारात ने कहा कि उसकी दो बेटियां है, जिनका भी हक बनता है, इसी बात को लेकर अमित विवाद करते हुए गाली गलौज करने लगा.
दलित परिवार को मारने के बाद दर्ज करवाई एफआईआर
शाम लगभग 5 बजे जब राजाराम अपने घर में था, उसी समय नाती अमित बोला कि दादी जानकी बाई के नाम की जमीन की रजिस्ट्री करवा दो. राजाराम ने मना किया तो अमित ने गाली गलौज करते हुए डंडे से मारपीट करते हुए गर्दन दबाते हुए जान से मारने की धमकी दी. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.