नई दिल्ली, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)। श्रीलंका क्रिकेट चयन समिति ने तीन जनवरी से शुरू हो रहे भारत दौरे के लिए बुधवार को आलराउंडर दासुन शनाका की कप्तानी वाली 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
बल्लेबाज कुसल मेंडिस और लेग स्पिन आलराउंडर वानिंदु हसरंगा को क्रमश: वनडे और टी20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
श्रीलंका ने दाएं हाथ के अनकैप्ड बल्लेबाज नुवानिडू फर्नांडो को वनडे टीम में शामिल किया है, जिन्होंने 2022 लंका प्रीमियर लीग की आठ पारियों में 211 रन बनाए थे, जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को केवल टी20 के लिए शामिल किया गया है।
अविष्का फर्नांडो, जो 2022 लंका प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और फाइनल में प्लेयर आफ द मैच थे, चोट के कारण बाहर होने के बाद टीम में वापस आ गए हैं। सदीरा समरविक्रमा, जो प्रतियोगिता में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और प्लेयर आफ द टूर्नामेंट थे, उनको भी टीम में चुना गया है।
पेस आलराउंडर चामिका करुणारत्ने दोनों टीमों में शामिल हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा श्रीलंका प्रीमियर लीग में 14 विकेट लेने के बाद टी20 के लिए चुने गए हैं , जो प्रतियोगिता में किसी श्रीलंकाई गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट है।
श्रीलंका भारत के खिलाफ तीन टी20 मैच मुंबई (3 जनवरी), पुणे (5 जनवरी) और राजकोट (7 जनवरी) में खेलेगा। इसके बाद तीन वनडे गुवाहाटी (10 जनवरी), कोलकाता (12 जनवरी) और तिरुवनंतपुरम (15 जनवरी) में खेले जाएंगे।
टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस (वनडे उपकप्तान), भानुका राजपक्षे (केवल टी20), चारिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा (टी20 उपकप्तान), एशेन बंडारा, महेश थीक्षणा, जेफरी वांडरसे (केवल वनडे मैचों के लिए), चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, नुवानिडु फर्नांडो (केवल वनडे मैचों के लिए), डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा और नुवान तुषारा (केवल टी20)।
–आईएएनएस
आरजे/आरआर