जबलपुर. जिले की पुलिस अपराधियों में पुलिस के प्रति खौफ पैदा करने में पूर्णत: नाकाम नजर आ रही हैं. अधिकांश प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के आवास जिस सिविल लाइन में हैं उसी क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या की वारदात. सिविल लाइन थानांतर्गत दत्त अपार्टमेंट के सामने सरेराह रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे प्रेमसागर निवासी दयाशंकर वंशकार नामक युवक की कुछ बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. वारदात के दौरान मौके पर भगदड़ का माहौल निर्मित हो गया. वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल हैं.
ऐसे हुई वारदात
प्रत्यक्षदर्शियों एवं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने प्रेमसागर क्षेत्र से आए युवक दयाशंकर वंशकार की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रेमसागर हनुमानताल निवासी 35 वर्षीय दयाशंकर वंशकार रविवार सुबह 10:30 बजे के लगभग घर से यह कहकर निकला कि किसी से मिलने सिविल लाइन जा रहा हैं.
वह सिविल लाइन दत्त अपार्टमेंट के सामने पहुंचा ही था कि अज्ञात बदमाशों ने दयाशंकर को रोक कर उस पर चाकुओं से दनादन वार कर दिए. जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई, दिन-दहाड़े, सरेराह चाकूबाजी होते देख राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई. यहां तक कि आसपास के लोग घरों से निकलकर लोग मौके पर पहुंच गए.
अस्पताल पहुंचने से पहले थम चुकी थीं सांसें
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दयाशंकर को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी सांसे थम चुकी थीं. अस्पताल में डाक्टरों ने जांच के बाद दयाशंकर को मृत घोषित कर दिया. हमले की खबर मिलते ही परिजन भी अस्प्ताल पहुंच गए, जिन्होंने दयाशंकर को इस हालत में देखा तो फूट-फूटकर रोए. पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि दयाशंकर की किसी से कोई बुराई नहीं थी.
न ही उसने कभी कुछ बताया था. रविवार को भी वह यह कहकर निकला कि किसी से मिलने जा रहा है थोड़ी देर में लौट आएगा लेकिन वह फिर नहीं लौटा. मामले की विवेचना में जुटी पुलिस हमलावरों की पतासाजी करने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के साथ ही लोगों से पूछताछ में जुट गई हैं.