नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने नए साल की पूर्व संध्या के दौरान वाइब्रेंट सेलिब्रेशन और बड़ी भीड़ की आशंका को देखते हुए एहतियात के तौर पर शहर भर के प्रमुख स्थानों पर टेंडर्स और टीमें तैनात की हैं।
अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के लिए 10 से 12 संवेदनशील स्थानों की पहचान की है और विशेष सावधानी बरती है।
इन क्षेत्रों में एयरो सिटी, अंसल प्लाजा, कनॉट प्लेस, पालिका बाजार, पैसिफिक मॉल, रानी बाग मार्केट, हौज खास विलेज मार्केट, छतरपुर, लाजपत नगर, मजनू का टीला, गांधी नगर मार्केट, मुखर्जी नगर, कालकाजी मंदिर क्षेत्र और गुरु हनुमान मार्ग शामिल हैं।
‘एक्स’ पर शेयर किए गए एक मैसेज में, डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, “नए साल की पूर्व संध्या पर डीएफएस ने दिल्ली के नागरिकों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। फायर स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखने के अलावा, उत्पन्न होने वाली किसी भी आपात स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए विशिष्ट स्थानों पर फायर टेंडर तैनात किए जाएंगे। आप सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं।”
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी